भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझपर विश्वास किया है और मैं भरोसा दिलाता हूं कि मर जाऊंगा लेकिन इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार को खुला चैलेंज देते हुए कहा, 'जो भी गांधी रायबरेली आएंगा वो हारेगा।" बीजेपी ने बृहस्पतिवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया। सिंह शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।