Get App

UP Loksabha Chunav: 'प्रियंका, राहुल, जो भी गांधी आएगा....' बीजेपी के रायबरेली उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज

UP Lok Sabha Election 2024: दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने रायबरेली (Rae Bareli) से बीजेपी उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कहा, "BJP के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास किया है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि मर जाऊंगा लेकिन इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।" उन्होंने दावा किया कि रायबरेली सीट पर भाजपा की जीत होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2024 पर 9:47 PM
UP Loksabha Chunav: 'प्रियंका, राहुल, जो भी गांधी आएगा....' बीजेपी के रायबरेली उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज
UP Loksabha Chunav: बीजेपी के रायबरेली उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के रायबरेली लोकसभा सीट से उम्मीदवार और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझपर विश्वास किया है और मैं भरोसा दिलाता हूं कि मर जाऊंगा लेकिन इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार को खुला चैलेंज देते हुए कहा, 'जो भी गांधी रायबरेली आएंगा वो हारेगा।" बीजेपी ने बृहस्पतिवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह को रायबरेली सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया। सिंह शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

दिनेश प्रताप सिंह (Dinesh Pratap Singh) ने रायबरेली से बीजेपी उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कहा, "BJP के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास किया है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि मर जाऊंगा लेकिन इस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा।" उन्होंने दावा किया कि रायबरेली सीट पर भाजपा की जीत होगी।

न्यूज एजेंसी ने PTI के मुताबिक, सिंह ने कहा, ‘‘मेरी प्राथमिकता रायबरेली के छिपे हुए भव्य इतिहास को फिर से नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।’’उन्होंने कहा कि गांधी परिवार कभी भी रायबरेली के लोगों की कसौटी पर खरा नहीं उतरा, जबकि वो लोगों की जरूरत के समय हमेशा उनके साथ खड़े रहे।

'फर्जी' गांधी परिवार की 'विदाई' तय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें