Get App

UP Lok Sabha Chunav 2024: नगीना में राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद, 'हॉट सीट' पर है चतुष्कोणीय संघर्ष

UP Lok Sabha Chunav 2024: नगीना लोकसभा सीट पर चतुष्कोणीय यानि भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और आजाद पार्टी के बीच रोचक लड़ाई हो रही है। नगीना की लड़ाई कितनी रोचक है इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सीट पर मायावती की राजनीतिक विरासत संभालने वाले उनके भतीजे आकाश आनंद ने अपनी पहली रैली नगीना में ही की

Brijesh Shuklaअपडेटेड Apr 10, 2024 पर 4:17 PM
UP Lok Sabha Chunav 2024: नगीना में राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद, 'हॉट सीट' पर है चतुष्कोणीय संघर्ष
UP Lok Sabha Chunav 2024: अखिलेश यादव और कांग्रेस ने चुनाव से ठीक पहले चंद्रशेखर से दूरी बना ली

UP Lok sabha chunav 2024: पश्चिमी यूपी के नगीना लोकसभा क्षेत्र में सिर्फ आम चुनाव ही नहीं हो रहा है बल्कि यह तय होने वाला है की दलित राजनीति पर आने वाले दिनों में किसका वर्चस्व होगा। हम बात कर रहे हैं मायावती का या दलित राजनीति के नए उभरते चेहरे चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का...। भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण (Chandrashekar Azad alias Ravan) उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की जबरदस्त पैरवी करते थे। इन दलों के नेताओं से उनके गहरे संबंध थे। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि अखिलेश ने चुनाव से ठीक पहले अचानक चंद्रशेखर से दूरी बना ली।

इस चुनाव में अपने लिए एक सीट छोड़ने के लिए चंद्रशेखर अखिलेश यादव के पास भी गए और राहुल गांधी के पास भी पहुंचे। लेकिन सीट नहीं छोड़ी गई और सपा मैदान में कूद गई। चंद्रशेखर नगीना के सुरक्षित सीट से अपनी पार्टी आजाद समाज पार्टी के बैनर तले चुनाव मैदान में है। वह इस सीट पर बहुत अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं। यही नहीं आजाद के कारण समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार कमजोर पड़ते जा रहे हैं। लेकिन परिणाम क्या होगा यह तो समय बताएगा।

'हॉट सीट' पर है चतुष्कोणीय संघर्ष

फिलहाल यहां पर चतुष्कोणीय यानि भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और आजाद पार्टी के बीच रोचक लड़ाई हो रही है। नगीना की लड़ाई कितनी रोचक है इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सीट पर मायावती की राजनीतिक विरासत संभालने वाले उनके भतीजे आकाश आनंद ने अपनी पहली रैली नगीना में ही की और वहां पर चंद्रशेखर आजाद पर जमकर बरसे। उन्होंने आजाद पर दलितों को भड़काने और उन्हें गलत रास्ते में ले जाने का आरोप लगाया। लेकिन आजाद इसका सीधा जवाब नहीं देते हैं। उनका कहना है कि बहन जी चाहती हैं कि चंद्रशेखर आजाद यह चुनाव जीत जाए इसीलिए उन्होंने मेरे खिलाफ बहुत कमजोर प्रत्याशी उतारा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें