रायबरेली के हरचंदपुर में एक चाय की दुकान पर कुछ लोग चुनावी समीकरणों पर बहस पर कर रहे हैं। हरचंदपुर के ही मनोहर कहते हैं "अंतर बताऊं कि राहुल गांधी कितने वोटों से चुनाव जीतेंगे। शर्त लगा लो हार जीत का अंतर दो लाख से ज्यादा होगा। ये रायबरेली है रायबरेली। यहां पर गांधी परिवार ही जीतता है।" लेकिन सामने बैठे संजीवन वर्मा ये मानने को तैयार नहीं हैं कि राहुल गांधी आसानी से चुनाव जीत जाएंगे। संजीवन कहते हैं कि लड़ाई इतनी आसान नहीं है, जितनी तुम्हें लग रही है। बीजेपी भी यहां अच्छा लड़ रही है, लेकिन चुनावी चर्चा में शर्त लगाने को तैयार लोगों में कांग्रेस समर्थकों की संख्या ज्यादा है और वे मानते हैं कि रायबरेली में राहुल के लिए लड़ाई बहुत आसान है।