UP Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Highlights: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत मंगलवार (7 मई) को 10 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गए। तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश की संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में 100 उम्मीदवारों के भाग्य के फैसले का अधिकार 1.88 करोड़ मतदाताओं के पास रहा। इनमें 1 करोड़ से अधिक पुरुष मतदाता और 87 लाख से अधिक महिला मतदाता शामिल हैं। राज्य में शाम 5 बजे तक 55 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। वहीं दोपहर 3 बजे तक 46 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई थी।