लोकसभा चुनाव की सबसे VVIP सीट वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन के बाद नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन के अलावा बहुजन समाज पार्टी सहित सभी चुनावी प्रचार में जुटे हैं। इस चुनावी प्रचार के बीच वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल भी घर-घर प्रचार कर रहे हैं और लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वोट मांग रहे है। अपने बीच पीएम मोदी के हमशक्ल को देख लोग हैरान हैं, कुछ तो उन्हें 'मोदी जी' कहकर ही बुला रहे हैं। इतना ही नहीं लोग उनके साथ सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं।