Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी अभियान में जुट गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी तीसरी बार केंद्र की सत्ता पर काबिज होने की रेस में है। वहीं, बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए विपक्षी दलों ने एकजुट होकर I.N.D.I.A गठबंधन बनाया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सभी पार्टियों के लिए काफी अहम है, क्योंकि यहां 80 संसदीय क्षेत्र है। इस क्रम में आज हम बात कर रहे हैं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आने वाले चर्चित लोकसभा सीट मथुरा (Mathura Parliament Constituency) की, जिसका एक अलग धार्मिक महत्व है।