UP Lok Sabha Chunav 2024: इस बार के लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तरफ से NDA 400 पार और BJP को अकेले 370 से अधिक सीटें जीतने का नारा दिया गया है। पार्टी कार्यकर्ता अब इस नारे को हकीकत में बदलने में जुट गए हैं। बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीतने का दावा किया जा रहा है, लेकिन यह उसके लिए आसान नहीं है। क्योंकि इसी यूपी में मुरादाबाद (Moradabad Parliament Constituency) सीट भी है, जहां पर मोदी लहर के बावजूद 2019 के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार बीजेपी इस सीट को अपने खाते में लाने के लिए पूरा जोर लगा दी है।