Get App

UP Lok Sabha Chunav 2024: काशीवासियों को PM मोदी का संदेश, बोले- 1 जून को बनाएं मतदान का नया रिकॉर्ड

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान के दौर से गुजरने जा रही वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार के बीजेपी उम्मीदवार मोदी ने कहा, "मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। काशी के लिए इस बार का चुनाव नव काशी के साथ विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को एक जून को नया रिकॉर्ड बनाना है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2024 पर 9:20 PM
UP Lok Sabha Chunav 2024: काशीवासियों को PM मोदी का संदेश, बोले- 1 जून को बनाएं मतदान का नया रिकॉर्ड
UP Lok Sabha Chunav 2024: काशीवासियों को PM मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मतदाताओं से विकसित भारत के निर्माण के लिए एक जून को मतदान का नया रिकार्ड बनाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो के माध्यम से जारी संदेश में वाराणसी के मतदाताओं से कहा कि विश्व की सांस्कृतिक राजधानी और संगीत और शास्त्रार्थ की धरती काशी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा और काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में मतदान के दौर से गुजरने जा रही वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार के बीजेपी उम्मीदवार मोदी ने कहा, "मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। काशी के लिए इस बार का चुनाव नव काशी के साथ विकसित भारत के निर्माण का भी चुनाव है। काशी के लोगों को एक जून को नया रिकॉर्ड बनाना है।"

उन्होंने कहा, "हमें याद है कि हमारे नामांकन के दिन युवा पीढ़ी किस तरह से एक अलग उत्साह में था। अब यही उत्साह हर बूथ पर दिखे, हमारा यही आग्रह है। अब काशी के विकास को नई ऊंचाई देने का अवसर है। यह तभी हो पाएगा जब काशी के लोग एक जून को ज्यादा से ज्यादा मतदान करेंगे।"

मोदी ने कहा, "काशी के युवा, नारी शक्ति और किसानों से हमारा विशेष आग्रह है कि आप लोगों का एक-एक वोट हमारी शक्ति बढ़ाएगा, हमें नई ऊर्जा देगा। आप लोगों को समाज के हर व्यक्ति से, काशी के हर बुजुर्ग से वोट डलवाना है। आपको याद रखना है कि पहले मतदान फिर जलपान।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें