प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के मतदाताओं से विकसित भारत के निर्माण के लिए एक जून को मतदान का नया रिकार्ड बनाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो के माध्यम से जारी संदेश में वाराणसी के मतदाताओं से कहा कि विश्व की सांस्कृतिक राजधानी और संगीत और शास्त्रार्थ की धरती काशी का प्रतिनिधि होना बाबा विश्वनाथ की असीम कृपा और काशीवासियों के आशीर्वाद से ही संभव है।