UP Lok Sabha Polls 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के पक्ष में कथित रूप से 8 बार फर्जी मतदान करने वाले 17 वर्षीय किशोर को हिरासत में ले लिया गया है। मामला फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले एटा जिले के एक मतदान केंद्र का है। संबंधित मतदान केंद्र के मतदान दल के सभी सदस्यों को सस्पेंड करने और फिर से मतदान कराने के निर्देश दिए गए हैं। युवक के खिलाफ हुई पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 13 मई को अलीगंज (एटा) विधानसभा सीट के अंतर्गत थाना नयागांव के ग्राम खिरिया पमारान के बूथ संख्या 343 पर प्रधान अनिल ठाकुर के बेटे ने लगभग 7 से 8 बार फर्जी मतदान किया। इतना ही नहीं उसका बकायदा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट भी किया।