UP Lok Sabha Elections 2024: देश के शीर्ष महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों और दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन के कारण भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिग्गज नेता और 6 बार के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका गंवाना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार, केसरगंज से सांसद बृजभूषण सिंह को इस बार बीजेपी टिकट नहीं देगी। बता दें कि कैसरगंज संसदीय सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।
