UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवारों पर जारी सस्पेंस के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे कांग्रेस नेताओं में अपनी पुश्तैनी सीटों से भी चुनाव लड़ने का 'आत्मविश्वास' नहीं है। नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी को दिए एक इंटरव्यू में शाह ने उत्तर प्रदेश की दो सीटों अमेठी और रायबरेली के लिए अपने उम्मीदवारों का खुलासा नहीं करने के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया। बता दें कि कांग्रेस की पुश्तैनी सीट मानी जाने वाली अमेठी-रायबरेली में नामांकन दाखिल करने की समय सीमा 3 मई को समाप्त होगी।