UP Loksabh Election: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट (Muzaffarnagar Lok Sabha Seat) पर शुक्रवार मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोगों ने एक बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से समाजवादी पार्टी का बहिष्कार करते हुए BJP को समर्थन देने का फैसला लिया गया है। खबर है कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के बेटे पंकज मलिक ने चुनाव प्रचार के दौरान बरवाला गांव के प्रधान खुर्शीद आलम के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिससे नाराज मुस्लिम समुदाय ने ये फैसला लिया है। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर कस्बे में एक बैंकट हॉल में ये बैठक की गई थी।