Get App

UP Loksabha Election: मुजफ्फरनगर में BJP को मिला मुस्लिमों का साथ, सपा उम्मीदवार के खिलाफ बुलाई गई सभा

UP Loksabha Election: मुजफ्फरनगर जनपद में 2013 में हुए दंगे के दौरान शाहपुर-बुढ़ाना का ये इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था, लेकिन इस पंचायत में आए लोगों का कहना है कि 2013 का दंगा अब यहां के लोग भूल चुके हैं और इस बार वो अपने सम्मान के लिए बीजेपी को वोट देकर अपना समर्थन देंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2024 पर 9:19 PM
UP Loksabha Election: मुजफ्फरनगर में BJP को मिला मुस्लिमों का साथ, सपा उम्मीदवार के खिलाफ बुलाई गई सभा
UP Loksabha Election: मुजफ्फरनगर में BJP को मिला मुस्लिमों का साथ (FILE PHOTO)

UP Loksabh Election: उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट (Muzaffarnagar Lok Sabha Seat) पर शुक्रवार मुस्लिम समाज के सैकड़ो लोगों ने एक बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से समाजवादी पार्टी का बहिष्कार करते हुए BJP को समर्थन देने का फैसला लिया गया है। खबर है कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के बेटे पंकज मलिक ने चुनाव प्रचार के दौरान बरवाला गांव के प्रधान खुर्शीद आलम के साथ अभद्र व्यवहार किया था, जिससे नाराज मुस्लिम समुदाय ने ये फैसला लिया है। बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर कस्बे में एक बैंकट हॉल में ये बैठक की गई थी।

दरअसल मुजफ्फरनगर जनपद में 2013 में हुए दंगे के दौरान शाहपुर-बुढ़ाना का ये इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित रहा था, लेकिन इस पंचायत में आए लोगों का कहना है कि 2013 का दंगा अब यहां के लोग भूल चुके हैं और इस बार वो अपने सम्मान के लिए बीजेपी को वोट देकर अपना समर्थन देंगे।

क्यों नाराज हुआ मुस्लिम समुदाय?

बरवाला गांव के प्रधान खुर्शीद आलम की मानें तो ये पंचायत पूरे मुस्लिम समाज की हुई है, उसमें ये निर्णय लिया गया है कि जो उनके साथ अपमानित घटना हुई है और जो अभद्र व्यवहार विधायक उनके साथ करके गए हैं, उससे आहत होकर 100-150 गांवों के प्रधानों ने आज इकट्ठा होकर ये फैसला किया है कि, वे इस अपमान का बदला लेंगे और सभी डॉ. संजीव बालियान जी का साथ देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें