Get App

Meerut Loksabha Seat: बीजेपी का गढ़ रही मेरठ लोकसभा सीट, इस बार रामायण के 'राम' का SP-BSP कैसे करेंगी मुकाबला

Meerut Lok Sabha Seat: 2019 के संसदीय चुनाव के अनुसार मेरठ संसदीय सीट पर कुल मतदाता 1888376 थे। तब यहां करीब 2006 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में मेरठ सीट पर 64% मतदान हुआ था। भारतीय जनता पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) में अपने मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट कर, टीवी कलाकर अरुण गोविल को मैदान में उतारा है

Shubham Sharmaअपडेटेड Apr 07, 2024 पर 12:17 AM
Meerut Loksabha Seat: बीजेपी का गढ़ रही मेरठ लोकसभा सीट, इस बार रामायण के 'राम' का SP-BSP कैसे करेंगी मुकाबला
Meerut Loksabha Seat: बीजेपी का गढ़ रही मेरठ लोकसभा सीट, इस बार रामायण के 'राम' के सामने SP-BSP कैसी करेगी मुकाबला

Meerut Lok Sabha Seat: मेरठ उत्तर प्रदेश का वो शहर, जहां से सन 1857 में आजादी की चंगारी भड़की। ये छावनी शहर अपने आप में एक लंबा चौड़ा इतिहास समेटे हुए है, लेकिन आज हम मेरठ लोकसभा सीट के चुनावी इतिहास से रुबरू होंगे। ये सीट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र आग्रवाल के पास है। मेरठ शुरुआत से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहा है। मेरठ जिले के भीतर शहरी और उससे कहीं ज्यादा ग्रामीण इलाके आते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को गन्ना बेल्ट के तौर पर जाना जाता है और मेरठ इसका एक बड़ा जिला है, तो जाहिर है यहां खेती-बाड़ी और गन्ने की पैदावार काफी ज्यादा होती है।

1952 से पहले गठित उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक, मेरठ लोकसभा में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें से एक SC वर्ग के लिए रिजर्व है। इसमें मेरठ जिला शामिल है, जो मेरठ डिवीजन के अंतर्गत आता है और 2,522 वर्ग Km के क्षेत्र को कवर करता है। शहर मुजफ्फरनगर जिले के दक्षिण में स्थित है और इसके पश्चिम में गंगा नदी बहती है।

चुनाव आयोग की 2009 की रिपोर्ट से पता चलता है कि मेरठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 10) में कुल मतदाताओं की संख्या 1,508,788 है। इनमें से 822,518 मतदाता पुरुष हैं और बाकी 686,270 महिला वर्ग से हैं। यह देश का 94वां सबसे घनी आबादी वाला जिला है।

इस बार मैदान में टीवी के राम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें