Meerut Lok Sabha Seat: मेरठ उत्तर प्रदेश का वो शहर, जहां से सन 1857 में आजादी की चंगारी भड़की। ये छावनी शहर अपने आप में एक लंबा चौड़ा इतिहास समेटे हुए है, लेकिन आज हम मेरठ लोकसभा सीट के चुनावी इतिहास से रुबरू होंगे। ये सीट फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के राजेंद्र आग्रवाल के पास है। मेरठ शुरुआत से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति का केंद्र रहा है। मेरठ जिले के भीतर शहरी और उससे कहीं ज्यादा ग्रामीण इलाके आते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को गन्ना बेल्ट के तौर पर जाना जाता है और मेरठ इसका एक बड़ा जिला है, तो जाहिर है यहां खेती-बाड़ी और गन्ने की पैदावार काफी ज्यादा होती है।