Get App

UP Loksabha Election: 'मां की उंगली पकड़कर आया था' टिकट कटने के बाद पीलीभीत के नाम वरुण गांधी का भावुक संदेश

UP Loksabha Election: वरुण गांधी ने गुरुवार को लिखी चिट्ठी में जिस 'कीमत चुकाने' का जिक्र किया है, वो ढाई साल पहले प्रधानमंत्री को लिखी गई चिट्ठी से सीधे तौर पर जुड़ रही है। 20 नवंबर 2021 को वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी थी। इस चिट्ठी में वरुण गांधी ने प्रधानमंत्री की ओर से तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा का स्वागत किया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 28, 2024 पर 6:50 PM
UP Loksabha Election: 'मां की उंगली पकड़कर आया था' टिकट कटने के बाद पीलीभीत के नाम वरुण गांधी का भावुक संदेश
UP Loksabha Election: वरुण गांधी ने गुरुवार को लिखी चिट्ठी में जिस 'कीमत चुकाने' का जिक्र किया है

UP Loksabha Election: पीलीभीत लोकसभा सीट (Pilibhit Loksabha Seat) से इस बार टिकट न मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को एक भावुक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि पीलीभीत के लोगों के साथ उनका रिश्ता आखिरी सांस तक रहेगा। बृहस्पतिवार को लिखे गए इस पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए वरुण ने कहा कि एक सांसद के रूप में उनका कार्यकाल भले ही खत्म हो रहा हो मगर पीलीभीत से उनका रिश्ता आखिरी सांस तक रहेगा।

BJP ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ कई बार मुखर रहे वरुण गांधी का टिकट काटकर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री (PWD) और पूर्व सांसद जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया है। जितिन प्रसाद ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

पहले माना जा रहा था कि वरुण पीलीभीत से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी उन्होंने पर्चा दाखिल नहीं किया, जिसके बाद उनके इस सीट से चुनाव लड़ने की तमाम अटकलों पर विराम लग गया।

'मां की उंगली पकड़कर कर आया था पीलीभीत'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें