UP Loksabha Election: पीलीभीत लोकसभा सीट (Pilibhit Loksabha Seat) से इस बार टिकट न मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को एक भावुक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि पीलीभीत के लोगों के साथ उनका रिश्ता आखिरी सांस तक रहेगा। बृहस्पतिवार को लिखे गए इस पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए वरुण ने कहा कि एक सांसद के रूप में उनका कार्यकाल भले ही खत्म हो रहा हो मगर पीलीभीत से उनका रिश्ता आखिरी सांस तक रहेगा।
