Loksabha Elections: उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शनिवार 27 अप्रैल को इस बारे में कुछ भी बोलने से इनकार दिया। असम के गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए खड़ग ने कहा, "आपको कुछ और दिनों तक इंतजार करना होगा... जब कार्यकारिणी की ओर से उम्मीदवारों के नाम मेरे पास आएंगे और मैं नोटिफिकेशन पर हस्ताक्षर करूंगा, तो इसकी घोषणा की जाएगी।"
