Will Rahul Gandhi contest from Amethi: राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से चुनावी मैदान में हैं। यहां मतदान हो चुके हैं और 72.20 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अब सभी की निगाहें यूपी के अमेठी सीट पर है कि कांग्रेस यहां से किसे उतारती है। कांग्रेस ने अभी तक सिर्फ यहीं नहीं बल्कि रायबरेली से भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। अमेठी की बात करें तो पिछली बार 2019 के चुनाव में राहुल गांधी यहां से मैदान में थे और उन्हें बीजेपी की स्मृति ईरानी ने मात दी थी। इस बार भी बीजेपी ने स्मृति ईरानी को टिकट दिया है तो अब सभी की निगाहें इस बात पर है कि कांग्रेस यहां से किसे टिकट देगी। अमेठी में चुनाव पांचवे चरण में है और नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 3 मई है यानी कि कांग्रेस जल्द से जल्द इस पर फैसला ले सकती है।