Get App

UP Lok Sabha Chunav: अमीर खुसरो का शहर क्या समाजवादी पार्टी को फिर मौका देगा!

एक समय यह कहा जाता था की एटा मैनपुरी इटावा सपा के गढ़ है लेकिन अब वह टूट चुके हैं और समाजवादी पार्टी मैनपुरी में सिमट गई है । इस बार सपा के सामने कठिन चुनौती है । वह कुछ बदल पाएगी या नहीं यह 4 जून का परिणाम ही बताएंगे

Brijesh Shuklaअपडेटेड May 07, 2024 पर 5:37 PM
UP Lok Sabha Chunav: अमीर खुसरो का शहर क्या समाजवादी पार्टी को फिर मौका देगा!
एटा की लड़ाई कुल मिलाकर लड़ाई तिकोनी है। समाजवादी पार्टी किसी तरह अपने पुराने किले को फिर से कब्जा कर लेना चाहती है

छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके

प्रेम भटी का मदवा पिलाइके

मतवारी कर लीन्ही रे मोसे नैना मिलाइके

गोरी गोरी बईयां, हरी हरी चूड़ियां

बईयां पकड़ धर लीन्ही रे मोसे नैना मिलाइके।

एटा आए और अमीर खुसरो याद ना आए यह कैसे हो सकता है। यह धरती अमीर खुसरो की जन्मस्थली है। ऐसा सूफी गायक जो आज भी लोगों के जुबान पर जिंदा है। कहते हैं एटा के सोरों में ही गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म हुआ था। वैसे इसको लेकर तमाम विवाद हैं। एटा अपने यज्ञशाला के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है जो गुरुकुल विद्यालय में स्थित है। यज्ञशाला को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा यज्ञशाला माना जाता है। लेकिन आज यहां लोकसभा चुनाव की चर्चा चल रही है क्योंकि तीसरे चरण में यहां भी 7 मई को मतदान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें