Get App

'शहजादे ने ऐलान किया है, अगर मोदी को चुना तो आग लग जाएगी', पीएम का कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला

Lok Sabha Election 2024: विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है कि अगर देश ने तीसरी बार BJP सरकार को चुना तो आग लग जाएगी

Akhileshअपडेटेड Apr 02, 2024 पर 2:37 PM
'शहजादे ने ऐलान किया है, अगर मोदी को चुना तो आग लग जाएगी', पीएम का कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भ्रष्टाचार से गरीबों और मध्यम वर्ग का हक छिनता है और चुनाव के बाद उनके तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर प्रहार और तेज होगा। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरूआत करते हुए पीएम मोदी ने रुद्रपुर में 'विजय शंखनाद' रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "तीसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर और तेज प्रहार होगा। यह गारंटी मैं आपको देने आया हूं।"

उन्होंने कहा, "भ्रष्टाचार से हर गरीब का हक छिनता है, हर मध्यम वर्ग का हक छिनता है और मैं किसी का हक किसी को छीनने नहीं दूंगा।" प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले पांच साल अभूतपूर्व काम और बड़े फैसलों के लिए होंगे लेकिन उसके लिए जनता को उन्हें और मजबूत करना होगा।

राहुल गांधी पर हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने ऐलान किया है, अगर देश ने तीसरी बार मोदी सरकार को चुना तो आग लग जाएगी। 60 साल तक देश पर राज करने वाले 10 साल सत्ता से बाहर क्या रह गए, अब देश में आग लगाने की बात कर रहे हैं...ऐसे लोगों को चुन-चुन कर साफ कर दो, ऐसे लोगों को मैदान में मत रहने दो भाइयों। इमरजेंसी की मानसिकता वाली कांग्रेस का भरोसा अब लोकतंत्र पर नहीं बचा है। इसलिए अब वह जनादेश के विरुद्ध लोगों को भड़काने में जुट गई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें