Varanasi UP Lok Sabha Elections 2024: क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 10 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर पाएंगे? अंतिम और सातवें चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चुनावी मैदान में हैं। वह पूरी ताकत से मैदान में जुटे हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में पीएम मोदी पहली बार काशी से सांसद बने थे। इस बार वह एक बार फिर बनारस से चुनाव लड़ रहे हैं और जीत की हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं। कहा जाता है कि पीएम मोदी के यहां से सांसद बनने के बाद शहर का कायाकल्प हो गया है। हमारे सहयोगी News18 ने इस बात की पड़ताल की है कि इस हाईप्रोफाइल निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 'अबकी बार 10 लाख पार' नारे के बारे में क्या सोचते हैं।