Get App

West Bengal Lok Sabha Poll: पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर 25 मई को वोटिंग, जानिए किसका पलड़ा है भारी

पश्चिम बंगाल में BJP और TMC के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। 2019 के चुनावों में दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर थी। कुल 42 सीटों में से 22 सीटें टीएमसी के खाते में गई थी, जबकि 18 सीटों पर BJP ने जीत हासिल की थी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2024 पर 3:11 PM
West Bengal Lok Sabha Poll: पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर 25 मई को वोटिंग, जानिए किसका पलड़ा है भारी
लोकसभा के छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होगी। उस दिन पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान होगा।

लोकसभा के छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होगी। उस दिन पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान होगा। अगर 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजों को देखा जाए तो बीजेपी का पलड़ा भारी लगता है। पिछले बार के लोकसभा चुनाव में इनमें से 5 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं, जबकि 3 सीटें टीएमसी को मिली थीं। इस बार कई सीटों पर समीकरण बदले हुए हैं। इनमें से कुछ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा झारखंड और ओडिशा से लगती है, जहां नक्सली सक्रिय रहे हैं।

8 संसदीय क्षेत्रों में कई में जनजातियों की बड़ी आबादी

पश्चिम बंगाल के जनजातीय इलाके इनमें से कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के हिस्सा हैं। पश्चिम बंगाल की सबसे बड़ी जनजाति संथाल है, जिसके लोग बांकुरा, पुरुलिया और पश्चिम मेदिनीपुर में रहते है। मुंडा जनजाति से जुड़े लोग पुरुलिया और पश्चिम मेदिनीपुर के पहाड़ी इलाकों में रहते हैं, जबकि ओरांव या कुरुख जनजाति पुरुलिया के मैदानी इलाकों में रहती है।

मदिनीपुर रहा है अधिकारी परिवार का गढ़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें