लोकसभा के छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होगी। उस दिन पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर मतदान होगा। अगर 2019 के लोकसभा चुनावों के नतीजों को देखा जाए तो बीजेपी का पलड़ा भारी लगता है। पिछले बार के लोकसभा चुनाव में इनमें से 5 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं, जबकि 3 सीटें टीएमसी को मिली थीं। इस बार कई सीटों पर समीकरण बदले हुए हैं। इनमें से कुछ संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा झारखंड और ओडिशा से लगती है, जहां नक्सली सक्रिय रहे हैं।