Get App

Loksabha Results: नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म

यह अटकल लगाई जा रही थी कि एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी के बाद गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगा, न कि सीएम के नाम पर। हालांकि, चुनावी नतीजे बताते हैं कि नीतीश की 'सुशासन बाबू' इमेज बरकरार है। विपक्षी पार्टियां उनके पाला बदलने को राजनीतिक मुद्दा बनाने में नाकाम रहीं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2024 पर 8:14 PM
Loksabha Results: नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर अटकलों का बाजार गर्म
नीतीश ने मुसलमानों को आश्वासन दिया कि एनडीए में वापसी के बाद भी उनके हितों की अनदेखी नहीं होगी।

'पलटू कुमार' से लेकर संभावित किंगमेकर तक की नीतीश कुमार की यात्रा काफी दिलचस्प रही है। उनकी पार्टी जेडी (यू) बिहार में तकरीबन 12 लोकसभा सीटों पर जीत की तरफ बढ़ रही है। बीजेपी भी राज्य की इतनी ही सीटों पर आगे है। हालांकि, बीजेपी ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि जेडी(यू) सिर्फ 16 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 6 सीटें मिली थीं, जबकि जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा को 1 सीट मिली थी। जेडी(यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ये नतीजे नीतीश कुमार के नेतृत्व पर फिर से मुहर लगाते हैं। उन्होंने कहा, 'यह कुमार के विकास कार्यों का जनमत संग्रह है। वह राज्य के विकास पुरुष हैं और लोगों ने उन्हें वोट दिया है।'

नीतीश कुमार के पक्ष में क्या रहा

यह अटकल लगाई जा रही थी कि एनडीए में नीतीश कुमार की वापसी के बाद गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर चुनाव लड़ेगा, न कि सीएम के नाम पर। हालांकि, चुनावी नतीजे बताते हैं कि नीतीश की 'सुशासन बाबू' इमेज बरकरार है। विपक्षी पार्टियां उनके पाला बदलने को राजनीतिक मुद्दा बनाने में नाकाम रहीं। यहां तक कि तेजस्वी यादव भी गठबंधन टूटने के बाद नीतीश कुमार को लेकर शब्दों के चुनाव में काफी सावधानी बरत रहे थे।

नीतीश ने मुसलमानों को आश्वासन दिया कि एनडीए में वापसी के बाद भी उनके हितों की अनदेखी नहीं होगी। कटिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'काहे के लिए आप बीजेपी के खिलाफ हैं? हम आपके लिए जो भी काम किए, वो उनके साथ ही किए। वो कभी रोके नहीं।' उन्होंने यह भी कहा कि सत्ता संभालने के बाद उनके शासन काल में कोई सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें