Get App

पिछले हफ्ते 122 स्मॉलकैप स्टॉक 10-30% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि इंडेक्स पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से अपने अहम Fibonacci level के करीब कंसोलिडेशन हो रहा है। आवर्ली बोलिंगर ब्रैंड सपाट हो गया है जो इस बात का संकेत है कि बाजार में कुछ और समय तक कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2022 पर 1:30 PM
पिछले हफ्ते 122 स्मॉलकैप स्टॉक 10-30% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Religare Broking के अजित मिश्रा का कहना है कि हाल में आई तेजी के बाद बाजार में फिर कंसोलिडेशन की संभावना नजर आ रही है और यह बाजार के लिए अच्छा भी होगा।

भारतीय बाजारों ने 2022 की शुरुआत मजबूती के साथ की है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों और FOMC के कठोर रवैये के बावजूद बैंकिंग, ऑयल एंड गैस स्टॉक के दम पर पिछले हफ्ते बाजार 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा है।

बीते हफ्ते सेसेंक्स 1,490.83 अंक यानी 2.55 फीसदी की बढ़त के साथ 59,744.65 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 458.65 अंक यानी 2.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17,812.70 के स्तर पर बंद हुआ।

अलग-अलग इंडेक्स पर नजर डालें तो BSE Bankex और Oil & Gas इंडेक्स क्रमश: 6.3 और 5.3 फीसदी भागे हैं। वहीं Healthcare और Information Technology इंडेक्स 1 औऱ 2 फीसदी टूटे हैं।

7 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन दिग्गज शेयरों के अनुरुप ही रहा था। बीएसई मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे थे। पिछले हफ्ते करीब 122 स्मॉलकैप शेयर ऐसे थे जो 10-38 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। इसमें BGR Energy Systems, Jaiprakash Power Ventures, Tata Teleservices (Maharashtra), 63 Moons Technologies, DB Realty, Urja Global, Jaypee Infratech, Greaves Cotton, JBM Auto, Steel Exchange India और India Cements के नाम शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें