Get App

Nifty में 17350-17500 का स्तर अभी भी मुमकिन: जियोजीत फाइनेंशियल के आनंद जेम्स

आनंद जेम्स ने कहा कि सितंबर के निचले स्तर से तेजी दिखाने वाले ब्लॉक में फार्मा शेयर पहले स्थान पर रहे हैं। हम फार्मा सेक्टर में खरीदारी करना पसंद करेंगे। लेकिन इन शेयरों में कुछ गिरावट आने का इंतजार करना चाहेंगे। क्योंकि नियर टर्म में काफी तेजी दिखाने के बाद अब फर्मा स्टॉक थकावट के संकेत दे रहे हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 2:00 PM
Nifty में 17350-17500 का स्तर अभी भी मुमकिन: जियोजीत फाइनेंशियल के आनंद जेम्स
आनंद जेम्स को कैपिटल मार्केट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव है और ये जियोजीत के मुख्य मार्केट रणनीतिकार हैं

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के आनंद जेम्स (Anand James) ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल के साथ एक लंबी बातचीत की है यहां हम उसी का संक्षिप्त अंश दे रहे हैं। बताते चलें कि आनंद जेम्स को कैपिटल मार्केट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव है और ये जियोजीत के मुख्य मार्केट रणनीतिकार (Chief Market Strategist)हैं।

इस बातचीत में आनंद जेम्स ने कहा कि हालांकि आईटी इंडेक्स में डबल बॉटम देखने को मिल चुका है। ऐसे में अब इसमें एक राहत की रैली की उम्मीद की जा सकती है। इसके बावजूद आनंद जेम्स इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि आईटी स्टॉक निफ्टी की अगली रैली की लीडरशिप करेंगे।

इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि निफ्टी कुछ हद तक मुश्किलों के बाहर आ गया है। निफ्टी मंगलवार को 100 अंकों की तेजी के साथ 17170 के ऊपर चला गया है। 23 सितंबर के बाद इस स्तर के आसपास से निफ्टी को कई बार वापसी करनी पड़ी थी। लेकिन NSE500 के 51% से कुछ ही ज्यादा शेयरों ने अपने 23 सितंबर की पीक के पार किया है। इससे पता चलता है कि या तो एक अंतराल है जिसे जल्द ही कवर किया जा सकता है या फिर वोलैटिलिटी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बातचीत में आनंद जेम्स ने ये भी कहा कि निफ्टी के लिए 17350-17500 का स्तर अभी भी संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें