जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज (Geojit Financial Services) के आनंद जेम्स (Anand James) ने बाजार की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल के साथ एक लंबी बातचीत की है यहां हम उसी का संक्षिप्त अंश दे रहे हैं। बताते चलें कि आनंद जेम्स को कैपिटल मार्केट का 15 सालों से ज्यादा का अनुभव है और ये जियोजीत के मुख्य मार्केट रणनीतिकार (Chief Market Strategist)हैं।