Defence Stocks: ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने 4 डिफेंस स्टॉक्स के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। ये शेयर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड हैं। नुवामा ने HAL के शेयर के लिए 5,150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के वर्तमान भाव से 19 प्रतिशत की संभावित बढ़त को दर्शाता है। शेयर 21 अप्रैल को BSE पर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 4307.45 रुपये पर बंद हुआ।शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,675 रुपये 9 जुलाई 2024 को देखा गया था।