Get App

आज के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर

खबरों के आधार चुने गये 5 खास स्टॉक्स जहों आज के कारोबार में हो निवेशकों की नजर

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2021 पर 9:11 AM
आज के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ द्वारा अपने दर्शकों के लिए एक्सपर्ट द्वारा रोजाना बाजार पर सटीक विश्लेषण पेश किया जाता है। इसके साथ ही बाजार में अब तक हुई या होने वाली ऐसी बातों पर भी नजर डाली जाती है जिसका असर बाजार में कारोबार के दौरान दिखाई दे सकता है। आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।

आज कारोबारी दिन के दौरान DIVIS LABS पर फोकस रहेगा क्योंकि कंपनी के Q4 के नतीजे अच्छे रहे हैं। मुनाफा और आय में 29 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है।

BANK OF BARODA के मिलेजुले नतीजे आये हैं और एसेट क्वालिटी में सुधार दिखाई दिया है।

3- INDIAN BANK

INDIAN BANK के कमजोर नतीजे रहे है। बैंक के NII और  NIMs पर दबाव बना हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें