Get App

आज के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स या खबर जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर

खबरों के आधार चुने गये 5 खास स्टॉक्स जहों आज के कारोबार में हो निवेशकों की नजर

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2021 पर 11:37 AM
आज के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स या खबर जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर

सीएनबीसी-आवाज़ द्वारा अपने दर्शकों के लिए एक्सपर्ट द्वारा रोजाना बाजार पर सटीक विश्लेषण पेश किया जाता है। इसके साथ ही बाजार में अब तक हुई या होने वाली ऐसी बातों पर भी नजर डाली जाती है जिसका असर बाजार में कारोबार के दौरान दिखाई दे सकता है। आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।

आज बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज पर फोकस रहेगा। Q1 में RIL के अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी कंसो मुनाफा 66 प्रतिशत और EBITDA 28 प्रतिशत बढ़ा है।

ICICI BANK पर बाजार की नजर होगी। बैंक के शानदार नतीजे आये हैं। बैंक का मुनाफा 78 प्रतिशत और NII में 18 प्रतिशत का उछाल दिखाई दिया।
 
3. ITC

ITC के मजबूत नतीजे आये हैं। आय 37 प्रतिशत बढ़ी और सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 30 प्रतिशत रही लिहाजा इस स्टॉक पर भी नजर रहेगी।

4. JSW STEEL/USL

सब समाचार

+ और भी पढ़ें