Get App

63 Moons Tech के शेयरों में दमदार रैली, 3 दिनों में ही 27% का उछाल, क्या है वजह?

बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार मिरी ने 26 जून को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से 63 Moons में अतिरिक्त 3.54 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो कि 0.77 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। 63 Moons के शेयरों में पिछले एक महीने में 32 फीसदी की तेजी आई है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jun 27, 2023 पर 9:25 PM
63 Moons Tech के शेयरों में दमदार रैली, 3 दिनों में ही 27% का उछाल, क्या है वजह?
63 Moons Tech के शेयरों में आज 27 जून को 5 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई।

63 Moons Tech के शेयरों में आज 27 जून को 5 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक 3.33 की बढ़त के साथ 214.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्रा डे में इसने 221.95 रुपये के लेवल को छू लिया। यह लगातार तीसरा दिन है जब कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। इन तीन दिनों में ही कंपनी के शेयर 27 फीसदी चढ़ चुके हैं। दरअसल, अमेरिका स्थित मिरी कैपिटल मैनेजमेंट LLC के स्वामित्व वाले हेज फंड, मिरी स्ट्रैटेजिक इमर्जिंग मार्केट्स फंड LP ने टेक कंपनी में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है। यही वजह है कि निवेशक इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

बल्क डील से जुड़ी डिटेल

एक्सचेंजों पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार मिरी ने 26 जून को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से 63 Moons में अतिरिक्त 3.54 लाख इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो कि 0.77 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। ये शेयर एवरेज 216.16 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदे गए। पिछले सत्र में मिरी ने 63 Moons में 190.68 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 4.47 लाख शेयर या 0.97 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें