Get App

Share market: नए संवत में भी नहीं संभल पाएगा शेयर बाजार? एक्सपर्ट्स बोले- मंडरा रहे हैं ये 7 खतरे

Risks to Indian Share market: दिवाली के करीब आते ही निवेशकों में उत्साह साफ झलक रहा है, हालांकि थोड़ी सावधानी भी बरती जा रही है। उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में बाजारों में तेजी देखने को मिलेगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि विशेषज्ञों का मानना है कि यह त्योहार भले ही बाजार को थोड़ी बढ़त दे, लेकिन अगले एक साल में भारतीय शेयरों के लिए कई चुनौतियां सामने हो सकती हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 2:53 PM
Share market: नए संवत में भी नहीं संभल पाएगा शेयर बाजार? एक्सपर्ट्स बोले- मंडरा रहे हैं ये 7 खतरे
Risks to Share market: निफ्टी इंडेक्स सितंबर के शिखर पर पहुंचने के बाद करीब 7% लुढ़क गया है

Risks to Indian Share market: दिवाली के करीब आते ही निवेशकों में उत्साह साफ झलक रहा है, हालांकि थोड़ी सावधानी भी बरती जा रही है। उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में बाजारों में तेजी देखने को मिलेगी। पिछले एक साल में, NSE निफ्टी 50 में 28 प्रतिशत की तेजी। हालांकि, सितंबर के अंत में शिखर पर पहुंचने के बाद, निफ्टी करीब 7 प्रतिशत लुढ़क गया है। ऊंचे वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं, भू-राजनीतिक जोखिम और उम्मीद से कम नतीजों ने मार्केट सेंटीमेंट को कमजोर कर दिया है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह त्योहार भले ही बाजार को थोड़ी बढ़त दे, लेकिन अगले एक साल में भारतीय शेयरों के लिए कई चुनौतियां सामने हो सकती हैं। इसमें हाई वैल्यूएशन, धीमी आर्थिक ग्रोथ और ब्याज दर से जुड़े जोखिम शामिल हैं।

1. धीमी ग्रोथ के बीच हाई वैल्यूएशन का खतरा

DSP म्यूचुअल फंड के सहिल कपूर और चोला सिक्योरिटीज के धर्मेश कांत ने भारतीय शेयरों के ऊंचे वैल्यूएशन पर चिंता जताई है। कपूर ने कहा कि फिलहाल सुरक्षा का कोई मार्जिन नहीं है, जबकि कांत ने निफ्टी के P/E रेशियो को एक चिंता का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि निफ्टी 50 कंपनियों की अर्निंग्स ग्रोथ रेट, जो पहले 15-16% अनुमानित थी, अब 10-11% रहने की संभावना है। इस सप्ताह, गोल्डमैन सैक्स ने भारतीय शेयरों को 'ओवरवेट' से 'न्यूट्रल' कर दिया है और अगले तीन से छह महीनों में 'टाइम करेक्शन' की उम्मीद जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें