सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर वन में नए हफ्ते की शुरुआत के साथ ही नए खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते SMC ग्रुप के मुदित गोयल, प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी और डेरिवेटिव ट्रेडिंग के कुणाल शाह के बीच मुकाबला होगा पिछले 3 हफ्ते के विजेताओं के रिटर्न पर नजर डाले तो मुदित ने 34%, प्रदीप ने 27% और कुणाल शाह ने 11% के रिटर्न दिये हैं।
