Get App

दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने 2025 और आगे के लिए साझा किया निवेश मंत्र

निवेशकों को अपना दिमाग संतुलित और दुरुस्त रखने के लिए उन्हें नियंत्रित और सीमित नुकसान को स्वीकार कर चलना होगा। इसके लिए हमें यह समझना होगा कि ज्यादातर मामलों में अनियंत्रित नुकसान क्यों होता है। इसकी वजह बेहद आसान है: किसी स्टॉक को लेकर जरूरत से ज्यादा लगाव और इन्हें हटाने को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार करने में अक्षमता। आम तौर इंसान की यह फितरत नहीं है कि कोई उसी गलती बताए, तो वह इसे आसानी से स्वीकार कर ले। हमारा अहंकार हमेशा अपनी अच्छी बुद्धि पर हावी हो जाता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 11:28 PM
दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने 2025 और आगे के लिए साझा किया निवेश मंत्र
शंकर शर्मा के मुताबिक, अगर आपके पास 50 स्टॉक का पोर्टफोलियो है, तो 20 स्टॉक आपको नुकसान दे सकते हैं।

शंकर शर्मा

निवेशकों को अपना दिमाग संतुलित और दुरुस्त रखने के लिए उन्हें नियंत्रित और सीमित नुकसान को स्वीकार कर चलना होगा। इसके लिए हमें यह समझना होगा कि ज्यादातर मामलों में अनियंत्रित नुकसान क्यों होता है। इसकी वजह बेहद आसान है: किसी स्टॉक को लेकर जरूरत से ज्यादा लगाव और इन्हें हटाने को लेकर आक्रामक रुख अख्तियार करने में अक्षमता। आम तौर इंसान की यह फितरत नहीं है कि कोई उसी गलती बताए, तो वह इसे आसानी से स्वीकार कर ले। हमारा अहंकार हमेशा अपनी अच्छी बुद्धि पर हावी हो जाता है।

नुकसान को कंट्रोल करने का फॉर्मूला

इसके लिए निवेशकों को अपना पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई बनाना होगा और इसमें कम से कम 35 स्टॉक शामिल करने होंगे। अगर आपके पोर्टफोलियो में 50 से 100 स्टॉक हैं, तो यह और बेहतर होगा।

प्रति स्टॉक अटैचमेंट (APS) रेशियो

सब समाचार

+ और भी पढ़ें