Get App

Adani Enterprises लाएगी अपना FPO, नए शेयर जारी कर ₹20,000 करोड़ जुटाने का प्लान, जानें डिटेल

Adani Enterprises को इस FPO से अपने डेट रेशियो को सुधारने में मदद मिलेगी, साथ ही उसके निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ेगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 25, 2022 पर 7:24 PM
Adani Enterprises लाएगी अपना FPO, नए शेयर जारी कर ₹20,000 करोड़ जुटाने का प्लान, जानें डिटेल
Adani Enterprises के शेयरों में पिछले 4 सालों में 2000% से भी अधिक की उछाल आई है

अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाली कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शुक्रवार 25 नवंबर को बताया कि वह एक फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए नए शेयर जारी करके 20,000 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपने कारोबार के विस्तार में करेगी। Adani Enterprises ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने आज 25 नवंबर को हुई बैठक में एक और पब्लिक इश्यू ऑफर के तहत नए इक्विटी शेयर जारी करके 20,000 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने की मंजूरी दी है।"

Adani Enterprises के नए शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी। कंपनी ने बताया कि फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) को लेकर शेयरहोल्डरों से पोस्टल बैलेट के जरिए मंजूरी ली जाएगी।

FPO से Adani Enterprises को होंगे ये फायदे

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइजेज को इस फंडिंग से अपने डेट रेशियो को सुधारने में मदद मिल सकती है और लेंडर्स भी इसकी मांग कर रहे थे। साथ ही अडानी ग्रुप के निवेशकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ेगी। साथ ही यह अधिक एनालिस्ट्स को स्टॉक के कवरेज के लिए आकर्षित कर सकता है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 4 सालों में 2000% से भी अधिक की उछाल आई है। हालांकि इसके बावजूद अभी इस स्टॉक को सिर्फ 2 एनालिस्ट्स ही कवर कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें