अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर मंगलवार 4 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुए। कंपनी ने बताया कि वह फंडिंग जुटाने की तैयारी कर रही है। इसी के बाद इसके शेयरों में मंगलवार को तेजी आई। अदाणी ग्रुप (Adani Group) की इस कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 6 जुलाई को एक बैठक होगी। इस बैठक में फंडिंग जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी। यह फंडिंग इक्विटी शेयरों को जारी करके या दूसरे माध्यमों से जुटाई जा सकती है। इसमें शेयरों का प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और प्रेफरेंशियल इश्यू आदि माध्यम शामिल हैं।