Get App

Adani Green के शेयरों में तेजी, 6 जुलाई को बड़ा ऐलान करने की तैयारी में कंपनी

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर मंगलवार 4 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुए। कंपनी ने बताया कि वह फंडिंग जुटाने की तैयारी कर रही है। इसी के बाद इसके शेयरों में मंगलवार को तेजी आई। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 6 जुलाई को एक बैठक होगी। इस बैठक में फंडिंग जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 04, 2023 पर 5:17 PM
Adani Green के शेयरों में तेजी, 6 जुलाई को बड़ा ऐलान करने की तैयारी में कंपनी
Adani Green Energy ने यह नहीं बताया कि वह कितनी रकम जुटाने की तैयारी कर रही है

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयर मंगलवार 4 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुए। कंपनी ने बताया कि वह फंडिंग जुटाने की तैयारी कर रही है। इसी के बाद इसके शेयरों में मंगलवार को तेजी आई। अदाणी ग्रुप (Adani Group) की इस कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 6 जुलाई को एक बैठक होगी। इस बैठक में फंडिंग जुटाने की योजना पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी। यह फंडिंग इक्विटी शेयरों को जारी करके या दूसरे माध्यमों से जुटाई जा सकती है। इसमें शेयरों का प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और प्रेफरेंशियल इश्यू आदि माध्यम शामिल हैं।

अदाणी ग्रीन एनर्जी ने अभी यह नहीं बताया है कि वह कितनी रकम जुटाने की तैयारी कर रही है या वह इन फंड्स का कहां पर इस्तेमाल करेगा। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कंपनी 5,000 से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में है।

इस बीच अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर मंगलवार को 0.23% बढ़कर 945.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 4.34 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से कंपनी के शेयरों में अबतक करीब 50 फीसदी की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें