Get App

AWL Agri Business से अदाणी ग्रुप का एग्जिट, बाकी बची हुई हिस्सेदारी भी ब्लॉक डील में बेची

AWL Agri Business Stake Sale: AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड का पुराना नाम अदाणी विल्मर लिमिटेड था। अदाणी विल्मर लिमिटेड, अदाणी ग्रुप और विल्मर इंटरनेशनल का जॉइंट वेंचर है। कंपनी का शेयर 18 जुलाई को बीएसई पर 274.60 रुपये पर बंद हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 6:49 PM
AWL Agri Business से अदाणी ग्रुप का एग्जिट, बाकी बची हुई हिस्सेदारी भी ब्लॉक डील में बेची
अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने शुक्रवार को 11 किस्तों में AWL एग्री बिजनेस में कुल 13,54,82,400 इक्विटी शेयर बेचे।

अदाणी समूह ने AWL एग्री बिजनेस में पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया है। इसके तहत कुछ हिस्सेदारी की बिक्री इस साल जनवरी में हुई थी। उसके बाद 17 जुलाई को ग्रुप ने सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल को और 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 275 रुपये प्रति शेयर की दर से 7150 करोड़ रुपये में बेची। इसके बाद 18 जुलाई को ब्लॉक डील में अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने बाकी बची हुई 10.42 प्रतिशत हिस्सेदारी भी 3732 करोड़ रुपये में बेच दी। यह सौदा खुले बाजार में लेनदेन के जरिए हुआ। अदाणी कमोडिटीज एलएलपी, अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी है।

AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड का पुराना नाम अदाणी विल्मर लिमिटेड था। अदाणी विल्मर लिमिटेड, अदाणी ग्रुप और विल्मर इंटरनेशनल का जॉइंट वेंचर है। AWL एग्री बिजनेस, फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाद्य तेल और अन्य खाद्य उत्पाद बेचती है।

BSE पर बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार, अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने शुक्रवार को 11 किस्तों में AWL एग्री बिजनेस में कुल 13,54,82,400 इक्विटी शेयर बेचे। शेयरों की यह संख्या, कंपनी में 10.42 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस लेनदेन की कुल वैल्यू लगभग 3,732.54 करोड़ रुपये रही। सौदा 275.50 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कीमत पर हुआ।

कौन रहा इस हिस्सेदारी का खरीदार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें