अदाणी समूह ने AWL एग्री बिजनेस में पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया है। इसके तहत कुछ हिस्सेदारी की बिक्री इस साल जनवरी में हुई थी। उसके बाद 17 जुलाई को ग्रुप ने सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल को और 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 275 रुपये प्रति शेयर की दर से 7150 करोड़ रुपये में बेची। इसके बाद 18 जुलाई को ब्लॉक डील में अदाणी कमोडिटीज एलएलपी ने बाकी बची हुई 10.42 प्रतिशत हिस्सेदारी भी 3732 करोड़ रुपये में बेच दी। यह सौदा खुले बाजार में लेनदेन के जरिए हुआ। अदाणी कमोडिटीज एलएलपी, अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी है।