अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) जारी होने के बाद खोए गए अपने मार्केट वैल्यू का करीब 50 प्रतिशत वापस पा लिया है। ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) सोमवार को वापस 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। यह 27 फरवरी को 6.8 लाख करोड़ रुपये के निचले स्तर से मजबूत रिकवरी है। फिलहाल अदाणी ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन 10.1 लाख करोड़ रुपये है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले 23 जनवरी 2023 को यह आंकड़ा 19.2 लाख करोड़ रुपये था।