Get App

अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद खोई आधी मार्केट वैल्यू वापस पाई, ₹10 लाख करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) जारी होने के बाद खोए गए अपने मार्केट वैल्यू का करीब 50 प्रतिशत वापस पा लिया है। ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) सोमवार को वापस 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। यह 27 फरवरी को 6.8 लाख करोड़ रुपये के निचले स्तर से मजबूत रिकवरी है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 22, 2023 पर 6:21 PM
अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद खोई आधी मार्केट वैल्यू वापस पाई, ₹10 लाख करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा
अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर सोमवार को 19 प्रतिशत तक चढ़ गए

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों ने हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Report) जारी होने के बाद खोए गए अपने मार्केट वैल्यू का करीब 50 प्रतिशत वापस पा लिया है। ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) सोमवार को वापस 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। यह 27 फरवरी को 6.8 लाख करोड़ रुपये के निचले स्तर से मजबूत रिकवरी है। फिलहाल अदाणी ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध सभी 10 कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैपिटलाइजेशन 10.1 लाख करोड़ रुपये है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने से पहले 23 जनवरी 2023 को यह आंकड़ा 19.2 लाख करोड़ रुपये था।

हिंडनबर्ग ने अपने रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप पर कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि अदाणी ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। अदाणी ग्रुप के शेयरों में हालिया तेजी के पीछे मुख्य वजह सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित एक्सपर्ट पैनल की रिपोर्ट को माना जा सकता है, जिसे बीते शुक्रवार को जारी किया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) को अभी तक किसी ऐसे नियामकीय गड़बड़ी का पता नहीं चला है, जिससे यह साबित किया जा सके कि अदाणी समूह की कंपनियां शेयरों की कीमतों में हेरफेर की कोशिश या मानदंडों के उल्लंघन में शामिल थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें