Get App

ब्रोकर्स पहुंचे देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट पर, इस कारण Adani Group ने कराया दौरा

Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenberg) के झटके से अदाणी ग्रुप (Adani Group) अभी पूरी तरह उबरा नहीं है और यह निवेशकों का भरोसा जीतने की लगातार कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में ग्रुप ने बॉन्ड ब्रोकर्स को गुजरात दौरा कराया, जहां ग्रुप के इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट को दिखाया गया। जानिए यह अदाणी ग्रुप इन्हें गुजरात क्यों लेकर गया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 5:16 PM
ब्रोकर्स पहुंचे देश के सबसे बड़े प्राइवेट पोर्ट पर, इस कारण Adani Group ने कराया दौरा
हिंडनबर्ग के झटके से अभी तक Adani Group पूरी तरह उबर नहीं सका है और लगातार निवेशकों का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहा है।

Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenberg) के झटके से अदाणी ग्रुप (Adani Group) अभी पूरी तरह उबरा नहीं है और यह निवेशकों का भरोसा जीतने की लगातार कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में ग्रुप ने बॉन्ड ब्रोकर्स को गुजरात दौरा कराया, जहां ग्रुप के इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट को दिखाया गया। यह दौरा पिछले हफ्ते हुआ था और न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं के बीच ग्रुप अपने 180 करोड़ डॉलर के डेट की बिक्री के लिए तेजी से काम कर रहा है।

इस दौरे में कौन-कौन था शामिल और कहां पर गई टीम

सूत्रों के मुताबिक अदाणी ग्रुप ने दाराशॉ एंड कंपनी, जेएम फाइनेंशियल, नुवामा वेल्थ एंड इनवेस्टमेंट, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, टिप्सन्स कंसल्टेंसी सर्विसेज, ट्रस्ट इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स और यूबी ग्रुप को गुजरात का दौरा कराया। ये सभी बैंकर्स मुंदड़ा पोर्ट पहुंचे और यहां ग्रुप ने देश के सबसे बड़े निजी बंदरगाह के ढांचे को दिखाया। इसके अलावा यह भी खुलासा किया कि ग्रुप की वित्तीय स्थिति और विस्तार योजना कितनी मजबूत है।

Adani Group की जांच के लिए SEBI ने मांगा और समय, अभी इतना काम है बाकी

कितना उबरा Adani Group?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें