Adani Group News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग (Hindenberg) के झटके से अदाणी ग्रुप (Adani Group) अभी पूरी तरह उबरा नहीं है और यह निवेशकों का भरोसा जीतने की लगातार कोशिशें कर रहा है। इसी कड़ी में ग्रुप ने बॉन्ड ब्रोकर्स को गुजरात दौरा कराया, जहां ग्रुप के इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रोजेक्ट को दिखाया गया। यह दौरा पिछले हफ्ते हुआ था और न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से इसकी जानकारी दी है। यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़ी चिंताओं के बीच ग्रुप अपने 180 करोड़ डॉलर के डेट की बिक्री के लिए तेजी से काम कर रहा है।