Get App

Adani Power में अमेरिकी निवेशक ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, अदाणी परिवार ने इस भाव पर बेचे शेयर

Adani Group News: अमेरिकी बुटिक इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) समेत अन्य निवेशकों ने अदाणी पावर (Adani Power) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। इन निवेशकों ने अदाणी पावर की 8.1 फीसदी हिस्सेदारी 110 करोड़ डॉलर (9 हजार करोड़ रुपये से अधिक) में खरीदी है। यह खरीदारी 16 अगस्त को हुई और इसका खुलासा मार्केट के बल्क डील डेटा से हुआ है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 17, 2023 पर 8:47 AM
Adani Power में अमेरिकी निवेशक ने खरीदी बड़ी हिस्सेदारी, अदाणी परिवार ने इस भाव पर बेचे शेयर
अदाणी पावर (Adani Power) में जीक्यूजी ने पैसा लगाया है और यह अदाणी ग्रुप (Adani Group) की चौथी कंपनी है जिसमें जीक्यूजी ने निवेश किया है।

Adani Group News: अमेरिकी बुटिक इनवेस्टमेंट फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) समेत अन्य निवेशकों ने अदाणी पावर (Adani Power) में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है। इन निवेशकों ने अदाणी पावर की 8.1 फीसदी हिस्सेदारी 110 करोड़ डॉलर (9 हजार करोड़ रुपये से अधिक) में खरीदी है। यह खरीदारी 16 अगस्त को हुई और इसका खुलासा मार्केट के बल्क डील डेटा से हुआ है। इन निवेशकों ने अदाणी पावर के 31.2 करोड़ शेयर एक ब्लॉक डील में खरीदे हैं जो सेकंडरी मार्केट में शेयरों के सबसे बड़े लेन-देन में शुमार हो गया। शेयरों की बिक्री के चलते बुधवार को अदाणी पावर के शेयर टूट गए थे और बीएसई पर 2.29 फीसदी की गिरावट के साथ 279.30 रुपये (Adani Power Share Price) पर बंद हुआ था। हालांकि मार्केट कारोबार के दौरान बायर्स और सेलर्स का खुलासा नहीं हो पाया था।

किस भाव पर हुआ Adani Power के शेयरों का लेन-देन

अदाणी पावर के शेयर अदाणी परिवार ने बेचे हैं। अदाणी परिवार की इसमें 74.97 फीसदी हिस्सेदारी थी। इसमें से 31.2 करोड़ शेयर यानी 8.1 फीसदी हिस्सेदारी उन्होंने अब बेच दी है। यह सौदा औसतन 279.17 रुपये के भाव पर हुआ है। स्टॉक मार्केट के आंकड़ों के मुताबिक जीक्यूजी पार्टनर्स एमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड और गोल्डमैन सैक्स ट्रस्ट 2-गोल्डमैन सैक्स जीक्यूजी पार्टनर्स इंटरनेशल अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने इसके 15.2 करोड़ शेयर 279.15 रुपये के भाव पर खरीदे हैं।

Adani Group की जांच के लिए SEBI ने मांगा और समय, अभी इतना काम है बाकी

Adani Group की चौथी कंपनी में GQG ने लगाया पैसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें