Adani Group Shares: अदाणी ग्रुप के शेयरों में पिछले 3 दिनों से जारी तेजी का सिलसिला बुधवार को कुछ हद तक रुक गया। ग्रुप की शेयर बाजार में सूचीबद्ध कुल 10 में से 7 कंपनियों के शेयर लाल निशान यानी गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 3 शेयरों में तेजी रही और ये तीनों अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में देखने को मिली, जो ग्रुप की सबसे मुख्य कंपनी है। अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को एनएसई पर 6% गिरकर 2,475.60 रुपये के भाव पर बंद हुए। इसके बाद सबसे अधिक गिरावट अदाणी विल्मर (Adani Wilmer) के शेयरों में देखने को मिली। यह शेयर एनएसई पर अपनी 5% की लोअर सर्किट सीमा को छूकर 464.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ।