Adani Group : अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर आज 11 सितंबर को फोकस में हैं। ग्रुप के सभी शेयर आज हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं और इंट्राडे में इन शेयरों में 10 फीसदी तक की दमदार रैली देखी गई। सबसे ज्यादा तेजी अदाणी पावर, अदाणी पोर्ट्स और NDTV के शेयरों में आई है। इनमें 7 से 10 फीसदी तक का उछाल है। इसके अलावा, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के शेयरों में 2 फीसदी से 4 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिल रही है।