Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में आज 19 फरवरी को गिरावट देखने को मिली। दोपहर के कारोबार के दौरान ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे। यह गिरावट इस खबर के बाद आई कि अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने कथित सिक्योरिटीज फ्रॉड और रिश्वतखोरी मामले में गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी तक नोटिस पहुंचाने के लिए भारत सरकार से मदद मांगी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस रिपोर्ट के आज सबसे अधिक गिरावट दाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में देखने को मिली। दोपहर 2 बजे के करीब, यह 3.20 फीसदी गिरकर 869.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
