Adani Group Shares Today: अदाणी ग्रुप के शेयरों में सोमवार 12 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस, अदाणी पावर और बाकी कंपनियों के शेयर 3 से 6 फीसदी तक गिर गए। यह गिरावट अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म, हिंडनबर्ग रिसर्च की एक नई रिपोर्ट के बाद आई है। हिंडनबर्ग ने अपनी नई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने अदाणी ग्रुप की कंपनियों में अनियमितताओं की उचित जांच नहीं की होगी, क्योंकि उनका भी निवेश भी उन कंपनियों में था, जिसका इस्तेमाल अदाणी ग्रुप के एग्जिक्यूटिव्स पैसों के कथित हेरफेर के लिए करते थे। ऐसे में दोनों के हित टकराते थे।