MSCI reviews Adani Group stocks : एमएससीआई (Morgan Stanley Capital International) ने गुरुवार, 9 फरवरी को कहा कि अडानी ग्रुप की सिक्योरिटीज के कुछ इनवेस्टर्स को अब फ्री फ्लोट (free float) के रूप में नामित नहीं किया जाना चाहिए। अब इस स्टेटस का रिव्यू किया जा रहा है। गुरुवार को ही इससे जुड़े बदलावों का ऐलान किया जाएगा। एमएससीआई ने अपने ऐलान में कहा कि एमएससीआई ग्लोबल इनवेस्टेबिल मार्केट इंडेक्स (GIMI) के लिए अडानी ग्रुप से जुड़ी कुछ खास सिक्योरिटीज की इलिजिबिलिटी और फ्री फ्लोट तय किए जाने को लेकर बाजार के प्रतिभागियों से कई तरह के फीडबैक मिले हैं।