Get App

Adani Group के शेयरों के फ्री फ्लोट स्टेटस की समीक्षा करेगा MSCI, क्या हो सकता है इसका असर?

Adani Group stocks : एमएससीआई ने कहा कि अडानी ग्रुप की सिक्योरिटीज के कुछ इनवेस्टर्स को अब फ्री फ्लोट के रूप में नामित नहीं किया जाना चाहिए। जल्द ही इससे जुड़े बदलावों का ऐलान किया जाएगा। दरअसल, एमएससीआई इंडेक्स के लिए अडानी ग्रुप से जुड़ी कुछ खास सिक्योरिटीज की इलिजिबिलिटी और फ्री फ्लोट तय किए जाने को लेकर बाजार के प्रतिभागियों से कुछ फीडबैक मिले हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 09, 2023 पर 9:35 AM
Adani Group के शेयरों के फ्री फ्लोट स्टेटस की समीक्षा करेगा MSCI, क्या हो सकता है इसका असर?
Adani Group stocks : अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में खासी अस्थिरता बनी हुई है

MSCI reviews Adani Group stocks : एमएससीआई (Morgan Stanley Capital International) ने गुरुवार, 9 फरवरी को कहा कि अडानी ग्रुप की सिक्योरिटीज के कुछ इनवेस्टर्स को अब फ्री फ्लोट (free float) के रूप में नामित नहीं किया जाना चाहिए। अब इस स्टेटस का रिव्यू किया जा रहा है। गुरुवार को ही इससे जुड़े बदलावों का ऐलान किया जाएगा। एमएससीआई ने अपने ऐलान में कहा कि एमएससीआई ग्लोबल इनवेस्टेबिल मार्केट इंडेक्स (GIMI) के लिए अडानी ग्रुप से जुड़ी कुछ खास सिक्योरिटीज की इलिजिबिलिटी और फ्री फ्लोट तय किए जाने को लेकर बाजार के प्रतिभागियों से कई तरह के फीडबैक मिले हैं।

MSCI ने बताई बदलाव की यह वजह

MSCI ने बताया कि फ्री फ्लोट का मतलब अंतर्राष्ट्रीय इनवेस्टर्स द्वारा पब्लिक इक्विटी मार्केट्स में खरीद के लिए उपलब्ध कुल शेयरों का अनुपात है। एमएससीआई ने इन सिक्योरिटीज के रिव्यू की वजह बताते हुए कहा कि कुछ इवेस्टर्स के वर्गीकरण को लेकर अनिश्चितता सामने आई है। इसलिए तय किया गया है कि इन्हें हमारी मेथडोलॉजी के तहत फ्री फ्लोट के रूप में नहीं माना जाना चाहिए।

MSCI India इंडेक्स में शामिल हैं अडानी ग्रुप के ये शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें