Get App

Adani Group के शेयरों को फिर झटका, दो टूटकर आया लोअर सर्किट पर, आज सिर्फ तीन ही ग्रीन जोन में बंद

Adani Group Stocks News: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके से अभी अदाणी ग्रुप के शेयर उबर ही रहे थे कि अब इसे एक और झटका लग गया। MSCI ने इसकी दो कंपनियों-अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के फ्री फ्लोट को घटाने का फैसला किया है। इस वजह से इनके शेयर लुढ़ककर 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर आ गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 08, 2023 पर 4:33 PM
Adani Group के शेयरों को फिर झटका, दो टूटकर आया लोअर सर्किट पर, आज सिर्फ तीन ही ग्रीन जोन में बंद
Adani Group के शेयरों में आज मिला-जुला रुझान दिख रहा है। ग्रुप के दस में से आज सिर्फ तीन शेयर ही ग्रीन जोन में हैं तो दो शेयर पांच फीसदी फिसलकर लोअर सर्किट पर आ गए हैं।

Adani Group Stocks News: अदाणी ग्रुप के शेयर धीरे-धीरे अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके से उबर ही रहे थे कि अब इसे एक और झटका लग गया है। ग्रुप की कंपनियों को अब वैश्विक इंडेक्स मुहैया कराने वाली MSCI ने इस महीने अपने इंडेक्स के रिव्यू में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के फ्री फ्लोट को घटाने का फैसला किया है। इस वजह से इनके शेयर लुढ़ककर 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर आ गए। एक और अहम बात ये है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर सबसे अधिक टूटे थे और यह 82 फीसदी से अधिक फिसला था।

MSCI के फैसले का क्या है मतलब

एमएससीआई ने शुक्रवार को जो रिपोर्ट जारी की, उसके मुताबिक अब इसने अदाणी टोटल गैस का फ्री फ्लोट 14 फीसदी और अदाणी ट्रांसमिशन का 10 फीसदी कर दिया है जबकि पहले यह 25 फीसदी पर था। किसी शेयर के फ्री फ्लोट या फॉरेन इंक्लूजन फैक्टर (FIF) का मतलब अंतरराष्ट्रीय निवेशकों द्वारा पब्लिक इक्विटी मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध आउटस्टैंडिंग शेयरों का हिस्सा है। अब अदाणी टोटल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों के लिए इसे कम किए जाने पर इसका वेटेज कम हो जाएगा जिससे इसमें भारी निकासी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें