Adani Group Stocks News: अदाणी ग्रुप के शेयर धीरे-धीरे अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के झटके से उबर ही रहे थे कि अब इसे एक और झटका लग गया है। ग्रुप की कंपनियों को अब वैश्विक इंडेक्स मुहैया कराने वाली MSCI ने इस महीने अपने इंडेक्स के रिव्यू में अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के फ्री फ्लोट को घटाने का फैसला किया है। इस वजह से इनके शेयर लुढ़ककर 5 फीसदी के लोअर सर्किट पर आ गए। एक और अहम बात ये है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ट्रांसमिशन के शेयर सबसे अधिक टूटे थे और यह 82 फीसदी से अधिक फिसला था।
