Get App

Adani Group Stocks: MSCI के एक फैसले ने बिगाड़ा मूड, निवेशक धड़ाधड़ बेच रहे शेयर, सिर्फ एक स्टॉक ग्रीन जोन में

Adani Group Stocks: इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म MSCI के एक फैसले से आज अडानी ग्रुप के शेयरों की धड़ाधड़ बिकवाली हो रही है। इसके चलते अडानी ग्रुप के शेयरों की धड़ाधड़ बिकवाली हो रही है लेकिन एक स्टॉक ग्रीन जोन में है। वहीं अडानी ग्रुप के अलावा भी एमएससीआई ने बड़े फैसले लिए हैं। इसने दो स्टॉक्स को MSCI India Index में शामिल किया है और एक स्टॉक को बाहर कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 11:27 AM
Adani Group Stocks: MSCI के एक फैसले ने बिगाड़ा मूड, निवेशक धड़ाधड़ बेच रहे शेयर, सिर्फ एक स्टॉक ग्रीन जोन में
एमएससीआई ने अडानी ग्रुप के कुछ स्टॉक्स के फ्री फ्लोट शेयरों में कटौती का एलान किया है। वहीं दूसरी तरफ इसने बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) और CG Power & Industrial Solutions को एमएससीआई इंडिया इंडेक्स में जोड़ने का एलान किया है।

Adani Group Stocks: इनवेस्टमेंट रिसर्च फर्म MSCI के एक फैसले से आज अडानी ग्रुप के शेयरों की धड़ाधड़ बिकवाली हो रही है। एमएससीआई (मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनेशनल) ने एलान किया है कि वह अपने कैलकुलेशन में ग्रुप की कंपनियों के शेयरों की संख्या में कटौती करेगी जिनकी स्वतंत्र रूप से ट्रे़डिंग होती है। इसके चलते एनालिस्ट्स अनुमान लगा रहे हैं कि अडानी ग्रुप के कंपनियों के वेटेज में कटौती होगी। एमएससीआई के इस एलान के चलते अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 8%, अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) 6.4%, अडानी ट्रांसमिशन(Adani Transmission) 5%, अडानी पॉवर (Adani Power) 5% और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) 3 फीसदी गिर गए।

इसके अलावा अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) 3%, एसीसी (ACC) 2%, एनडीटीवी (NDTV) 2.6% और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cement) 0.3 फीसदी गिर गए। हालांकि अडानी ग्रुप के सिर्फ एक स्टॉक अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 0.5 फीसदी की तेजी है।

Adani Group को लेकर MSCI ने क्या एलान किया

एमएससीआई ने अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस और एसीसी के फ्री फ्लोट में बदलाव की योजना के बारे में खुलासा किया। ये बदलाव 28 फरवरी से प्रभावी होंगे। Nuvama Wealth Management के मुताबिक MSCI Global Standard Index में अडानी एंटरप्राइजेज का वेटेज 30 बेसिस पॉइंट्स (0.30 फीसदी) गिरकर 0.5 फीसदी रह गया। इसके अलावा बाकी स्टॉक्स के भी वेटेज में कमी आएगी। इसके चलते वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी का मानना है कि इन शेयरों से 50 करोड़ डॉलर की कुल निकासी हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें