Get App

Adani Group : सरकार इनवेस्टर्स को ज्यादा सुरक्षा देने के लिए कमेटी बनाने को तैयार, SC को सौंपेगी मेंबर्स के नाम

Adani-Hindenburg row: केंद्र सरकार बाजार के उतार-चढ़ाव से इनवेस्टर्स की रक्षा करने के उद्देश्य से एक कमेटी बनाने के लिए तैयार है। यह कमेटी मौजूदा रेगुलेटरी मैकेनिज्म को मजबूत बनाने के लिए सुझाव सौंपेगी। सॉलिसिटर जनरल ने बेंच से कमेटी के सदस्यों के नामों के साथ अन्य डिटेल सीलबंद लिफाफे में जमा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 14, 2023 पर 8:48 AM
Adani Group : सरकार इनवेस्टर्स को ज्यादा सुरक्षा देने के लिए कमेटी बनाने को तैयार, SC को सौंपेगी मेंबर्स के नाम
Adani Hindenburg row : सुप्रीम कोर्ट ने 10 फरवरी को हुई सुनवाई में मार्केट रेगुलेटर SEBI से भविष्य में निवेशकों की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, इस पर सुझाव देने को कहा था

Adani-Hindenburg row: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह बाजार के उतार-चढ़ाव से इनवेस्टर्स की रक्षा करने के उद्देश्य से एक कमेटी बनाने के लिए तैयार है। यह कमेटी मौजूदा रेगुलेटरी मैकेनिज्म को मजबूत बनाने के लिए सुझाव सौंपेगी। हालांकि, सरकार की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने कहा कि कमेटी का अधिकार क्षेत्र खासा अहम होगा, क्योंकि इसका व्यापक असर होना तय है। सॉलिसिटर जनरल ने बेंच से कमेटी के सदस्यों के लिए सुझाए गए नामों के साथ अन्य डिटेल सीलबंद लिफाफे में जमा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। एसजी ने यह भी कहा कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg report) के बाद बाजार में आए उतार-चढ़ाव जैसे हालात से निबटने के लिए पूरी तरह सक्षम है।

कब होगी अगली सुनवाई

कोर्ट ने अन्य डिटेल्स की जांच के लिए इस मामले में सुनवाई 17 फरवरी के लिए टाल दी है। कोर्ट में अडानी-हिंडनबर्ग विवाद में फाइल दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है।

इस मामले में पहली सुनवाई चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला ने 10 फरवरी को की थी। इस दौरान कोर्ट ने मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से भविष्य में निवेशकों की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं, इस पर सुझाव देने को कहा था। SEBI की तरफ से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कोर्ट ने कहा था कि वे इस मामले पर सोमवार को पूरी जानकारी के साथ आएं। कोर्ट ने पूछा था कि क्या सरकार मौजूदा मैकेनिज्म पर सुझाव देने के लिए एक कमेटी के गठन के लिए तैयार है। साथ ही पूछा था कि कमेटी के मेंबर्स कौन होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें