Adani-Hindenburg row: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह बाजार के उतार-चढ़ाव से इनवेस्टर्स की रक्षा करने के उद्देश्य से एक कमेटी बनाने के लिए तैयार है। यह कमेटी मौजूदा रेगुलेटरी मैकेनिज्म को मजबूत बनाने के लिए सुझाव सौंपेगी। हालांकि, सरकार की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने कहा कि कमेटी का अधिकार क्षेत्र खासा अहम होगा, क्योंकि इसका व्यापक असर होना तय है। सॉलिसिटर जनरल ने बेंच से कमेटी के सदस्यों के लिए सुझाए गए नामों के साथ अन्य डिटेल सीलबंद लिफाफे में जमा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है। एसजी ने यह भी कहा कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg report) के बाद बाजार में आए उतार-चढ़ाव जैसे हालात से निबटने के लिए पूरी तरह सक्षम है।