Get App

21% बढ़ सकता है अदाणी पोर्ट्स का शेयर, कोटक इंस्टीट्शूनल ने दी खरीदने की सलाह

Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयरों को ब्रोकेरज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज से एक बार फिर "Buy (खरीदें)" रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 1,750 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 21% की संभावित तेजी को दिखाता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 9:46 AM
21% बढ़ सकता है अदाणी पोर्ट्स का शेयर, कोटक इंस्टीट्शूनल ने दी खरीदने की सलाह
Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स ने मई में अपना अब तक का सबसे अधकि मंथली कार्गो वॉल्यूम संभालना

Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयरों को ब्रोकेरज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज से एक बार फिर "Buy (खरीदें)" रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 1,750 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 21% की संभावित तेजी को दिखाता है।

कोटक का मानना है कि अदाणी पोर्ट्स ने बीते 5 सालों में अपने बाहरी कर्ज को कम करने में काफी प्रगति की है। इस दौरान कंपनी ने 4 अरब डॉलर का निवेश नए पोर्ट एसेट्स में किया है, जो इससे पहले के पांच सालों के निवेश से चार गुना अधिक है।

लॉजिस्टिक्स सेक्टर में मजबूत पकड़

अदाणी पोर्ट्स ने केवल पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर ही नहीं, बल्कि 2 अरब रुपये का लॉजिस्टिक्स एसेट बेस भी तैयार किया है। कोटक के एनालिस्ट्स के मुताबिक, बे यह विस्तार बेहतर कैपेसिटी यूटिलाइजेशन और लागत नियंत्रण के चलते संभव हो सका, जिससे कंपनी को संसाधनों की बचत और रिटर्न बढ़ाने में मदद मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें