Adani Ports Shares: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) के शेयरों को ब्रोकेरज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज से एक बार फिर "Buy (खरीदें)" रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 1,750 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसके मौजूदा बाजार भाव से करीब 21% की संभावित तेजी को दिखाता है।