Get App

Adani Power कर रही NCD से ₹5000 करोड़ जुटाने की तैयारी, शेयर 3% उछला

Adani Power Fund Raising: जीक्यूजी पार्टनर्स जैसे प्रमोटर्स और संस्थागत निवेशकों ने हाल ही में अदाणी पावर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 90 प्रतिशत मजबूत हुई है। एक महीने में अदाणी पावर का शेयर 10 प्रतिशत नीचे आया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 24, 2024 पर 4:51 PM
Adani Power कर रही NCD से ₹5000 करोड़ जुटाने की तैयारी, शेयर 3% उछला
Adani Power का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 587.05 रुपये पर खुला।

अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power) नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करके 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इस प्रस्ताव पर कंपनी का बोर्ड 28 अक्टूबर, 2024 की मीटिंग में विचार करेगा। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि प्रस्तावित फंड को एक या अधिक चरणों में पब्लिक इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से जुटाया जा सकता है। अभी प्रस्ताव पर रेगुलेटरी और अन्य मंजूरियां ​लिया जाना बाकी है। सोमवार, 28 अक्टूबर को होने वाली अदाणी पावर के बोर्ड की मीटिंग में कंपनी के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों को अप्रूव किया जाएगा।

बीएसई पर 24 अक्टूबर को अदाणी पावर के शेयरों में तेजी है। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 587.05 रुपये पर खुला। तुरंत ही पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत उछला और 612 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 604.60 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 90 प्रतिशत मजबूत हुई है।

एक महीने में 10 प्रतिशत टूटा अदाणी पावर

पिछले एक महीने में अदाणी पावर का शेयर 10 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.96 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 2.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर ने बीएसई पर 3 जून 2024 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 896.75 रुपये छुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें