अदाणी पावर लिमिटेड (Adani Power) नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी करके 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। इस प्रस्ताव पर कंपनी का बोर्ड 28 अक्टूबर, 2024 की मीटिंग में विचार करेगा। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि प्रस्तावित फंड को एक या अधिक चरणों में पब्लिक इश्यू या प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से जुटाया जा सकता है। अभी प्रस्ताव पर रेगुलेटरी और अन्य मंजूरियां लिया जाना बाकी है। सोमवार, 28 अक्टूबर को होने वाली अदाणी पावर के बोर्ड की मीटिंग में कंपनी के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों को अप्रूव किया जाएगा।