Adani Group Stocks: अदाणी ग्रुप की कंपनियों में आज भारी ब्लॉक डील दिख रही है। एक दिन पहले ग्रुप ने उन सभी रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिसमें दावा किया गया था कि इसे एक सोवरेन वेल्थ फंड से 300 करोड़ डॉलर का फंड मिला है। इसके बाद तो आज ग्रुप की कंपनियों के शेयरों के लिए ब्लॉक डील विंडो में भारी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। आज अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के 5520 करोड़ रुपये के करीब 3.9 करोड़ शेयर यानी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी का लेन-देन हुआ। वहीं अडाणी पोर्ट्स (Adani Ports) की 4.1 फीसदी, अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) की 2.5 फीसदी और अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) की 3.5 फीसदी हिस्सेदारी की ब्लॉक डील्स हुई।
