Aditya Birla Real Estate share: आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट लिमिटेड ने सितंबर तिमाही और छमाही के लिए अपने नतीजे जारी कर दिए हैं। रियल एस्टेट कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ₹2.82 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में उसे ₹32.67 करोड़ का भारी घाटा हुआ था। कंपनी के शेयरों में आज जमकर बिकवाली देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 9.72 फीसदी गिरकर 2740.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए।
