Get App

एड्रियन मोवात ने कहा-विदेशी फंड मैनेजर्स इंडिया से पैसे निकालकर चीन में इनवेस्ट कर रहे हैं

एड्रियन मोवात ने कहा कि विदेशी फंड मैनेजर्स चीन के स्टॉक मार्केट्स में निवेश बढ़ाने के लिए इंडियन मार्केट्स में बिकवाली कर रहे हैं। अब तक फॉरेन फंड मैनेजर्स को इंडियन मार्केट्स में मुनाफा दिख रहा था। उन्हें चीन के मार्केट के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद पहले नहीं दिख रही थी। लेकिन, अब उनका रुख बदल गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2024 पर 6:14 PM
एड्रियन मोवात ने कहा-विदेशी फंड मैनेजर्स इंडिया से पैसे निकालकर चीन में इनवेस्ट कर रहे हैं
एड्रियन मोवात ने 3 अक्टूबर को इंडियन मार्केट में आई गिरावट के बारे में कहा कि यह 'पावरफुल बुल मार्केट' में हल्का करेक्शन है।

मार्केट एक्सपर्ट एड्रियन मोवात ने 3 अक्टूबर को इंडियन स्टॉक मार्केट में कत्लेआम के बीच एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि विदेशी फंड मैनेजर्स चीन के स्टॉक मार्केट्स में निवेश बढ़ाने के लिए इंडियन मार्केट्स में बिकवाली कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि अब तक फॉरेन फंड मैनेजर्स को इंडियन मार्केट्स में मुनाफा दिखता रहा है। उन्हें चीन के मार्केट के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद पहले नहीं दिख रही थी। 3 अक्टूबर को इंडियन मार्केट में आई गिरावट के बारे में उन्होंने कहा कि यह 'पावरफुल बुल मार्केट' में हल्का करेक्शन है।

चीन के मार्केट को लेकर फंड मैनेजर्स की सोच बदली

सीएनबीसी-टीवी18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने मार्केट के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि एक्टिव फंड मैनेजर्स की पोजिशनिंग के बारे में उनका मानना है कि इंडिया को लेकर वे ओवरवेट रहे हैं। इसकी वजह यह है कि इंडियन मार्केट का प्रदर्शन शानदार रहा है। अगर आप एक्टिव फंड मैनेजर के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए इंडिया में बड़ा निवेश करना जरूरी है। इस दौरान चीन के मार्केट को लेकर उनका अनुमान इसके उलट रहा है। करीब 30 दिन पहले या यहां तक कि 14 दिन पहले चीन के मार्केट को लेकर अंडरेवट सही था।

इंडियन मार्केट्स में 3 अक्टूबर को बड़ी गिरावट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें