Aelea Commodities IPO Listing: एग्री-कमोडिटी सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनी एलिया कमोडिटीज के शेयरों की आज 22 जुलाई को शेयर बाजार में धांसू एंट्री हुई। कंपनी के शेयर बीएसई पर 165 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस से करीब 73.68 फीसदी अधिक है। इसका आईपीओ प्राइस 95 रुपये था। हालांकि लिस्टिंग के तुरंत बाद इसके शेयरों में थोड़ी मुनाफावसूली दिखी और इसका भाव करीब 2.40 फीसदी गिरकर 161 रुपये पर आ गया। आईपीओ निवेशक अभी भी इस शेयर में करीब 70 रुपये के मुनाफे में थे। एलिया कमोडिटीज के शेयर बीएसई एसएमई (BSE SME) रूट के जरिए आए थे।